उत्तराखंड महिला मंच का विधानसभा कूच
उत्तरखंड के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा सुधार और अंग्रेजी स्कूलों की लूट को रोकने के लिए आज उत्तराखंड महिला मंच के नेतृत्व में कई गैर सरकारी और कर्मचारी संगठनो ने विधानसभा कूच किया | हरिद्वार रोड स्थित एल.आई.सी. बिल्डिंग के पास से सैकड़ो लोगो ने विधानसभा के लिए कूच किया | इस कूच का मकसद था की अंग्रेजी स्कूलों की लूट को समाप्त करने के लिए तत्काल शासनादेश जारी कराए जाए | व कड़ाई से इसका अनुपालन भी सुनिश्चित हो गौरतलब है की इस विषय पर महिला मंच की केन्द्रीय संयोजक कमला पंत ने सी एम को पत्र भी लिखा…
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर करेंगे बड़ा जनसंघर्ष – कमला पंत
उत्तराखंड महिला मंच की केन्द्रीय संयोजक श्रीमती कमला पंत ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था के सुधार एवं अंग्रेजी स्कूलों की लूट के खिलाफ एक व्यापक बड़ा जन संघर्ष शुरू करने का निर्णय लिया है | उन्होंने प्राइवेट स्कूलों में फ़ीस से लेकर कोपी-किताबो तक की खरीद पर हो रही मनमानी पर मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक खुला पत्र लिखा है, उस पत्र को हुबहू नीचे पोस्ट किया जा रहा है पढ़े पत्र में क्या है ख़ास बाते – सेवा में, माननीय श्री हरीश रावत मुख्यमंत्री, उत्तराखंड शासन | आदरणीय श्री रावत जी, जनभावना…