नेहरू युवा केन्द्र संगठन देश के भूकंप पीडि़त क्षेत्रों में कार्य करेंगे
केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सरबानंद सोनवाल ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्वयंसेवकों को देश के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करें ताकि जहां भी जरूरत हो वहां राहत और बचाव कार्यों में मदद की जा सके। भारत और नेपाल में भूकंप पीडि़त क्षेत्रों में जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि ये संगठन समाज के निचले स्तर पर कार्य करते हैं, अत: वे राहत शिविरों के लिए मददगार सिद्ध हो सकते हैं।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 25 बसे कांठमांडू भेजी गई
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर अतिथि गृह में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नेपाल से राज्य की सीमाएं लगी हुई है। ऐसे में वहां से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सहयोग दिया जाय। राज्य सरकार द्वारा टनकपुर व रूद्रपुर डिपो से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 25 बसे कांठमांडू भेजी गई है। इन बसों में मेडिकल किट, मिनरल वाटर एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुक्त कुमांयू, जिलाधिकारी ऊधमसिंहगनर, पिथौरागढ़ व चम्पावत को निर्देश दिये गये है कि नेपाल के वरिष्ठ…