अब प्रशांत भूषण ने केजरीवाल को लिखी खुली चिठ्ठी
आम आदमी पार्टी की सभी डिसीजन मेकिंग कमेटियो से बाहर कर दिए गये प्रशांत भूषण ने एक बड़े टी.वी. चैनल की वेबसाईट पर एक खुली चिट्ठी अरविन्द केजरीवाल के नाम लिखी, जो आर्टिकल के रूप में है, जन्हा चिट्ठी में प्रशांत ने पार्टी छोड़ने का इशारा किया वंही एक बार फिर केजरीवाल पर दिल्ली में कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाने को लेकर हमला बोला | इस बार भूषण ने आरोप लगाये है की अरविन्द राहुल गांधी से बात करने के लिए बैचेन थे | चिठ्ठी के अंत में प्रशांत भूषण ने अरविन्द केजरीवाल को गुड बाय और गुड लक कहा …
प्रशांत भूषण ने की थी नवीन जय हिन्द पर आपति जनक टिप्पणी – कुमार विश्वास
रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किये पार्टी नेता कुमार विश्वास के भावुक वीडियो में उन्होंने चेयर से अनुमति मांगते हुए राष्ट्रिय कार्यकारणी की एक बैठक का जो विवरण दिया | उससे आप जरुर सुनकर चौंक जायेंगे | कुमार इस वीडियो में कहा की एक बार एन.ई. की बैठक में नवीन जय हिन्द पर बात करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि कंहा राजा भोज कंहा गंगू तेली, “कंहा योगेन्द्र यादव और कंहा नवीन जय हिंद|” कुमार आगे यह भी बताया की इस बात को सुनकर पूरी एन.ई. चुप रही पर मैं बोला, “नवीन जय हिन्द मुझसे बड़ा नेता…
कुमार विश्वास होंगे आप के नये संयोजक !!!!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जंहा दिल्ली पर अपना पूरा समय देना चाहते है,वंही पार्टी का एक धडा चाहता है की पार्टी पुरे देश में अपने पैर पसारे और आने वाले अन्य राज्यों के चुनावो में भी भाग ले |इसी को देखते हुए पार्टी ने कुछ अहम निर्णय लिए है ,यदि सूत्रों की माने तो अरविन्द केजरीवाल और पूरी पार्टी लगभग यह मन बना चुकी है की पार्टी दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में भी चुनावो में भाग ले |गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार योगेन्द्र,प्रशांत और पार्टी के बीच मध्यसत की भूमिका को कुमार विश्वास ने…
केजरीवाल देंगे संयोजक पद से इस्तीफा, कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष संयोजक पद की रेस में सबसे आगे |
यदि एक अंग्रेजी वेबसाईट की बात पर यकीन करे तो उसके अनुसार आम आदमी पार्टी की 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल संयोजक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उसी बैठक में कुछ दिन पहले पी.ए.सी. से बाहर निकाले गये योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से भी बाहर किया जा सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संजय सिंह, कुमार विश्वास या आशुतोष में से किसी एक के नाम पर राष्ट्रिय परिषद मोहर लगा सकती है | गौरतलब है की अरविंद…