खेल मंत्रालय ने बॉक्सर रिशू मित्तल के मामले की जांच करने को कहा
केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने हरियाणा सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण और बॉक्सिंग इंडिया से आग्रह किया है कि वे बॉक्सर रिशू मित्तल के मामले की जांच करें और बॉक्सिंग में उनका करियर बरकरार रखने में उन्हें मदद देने की संभावनाओं का पता लगाऐं। मीडिया के एक वर्ग में हाल ही में यह जानकारी दी गई थी कि हरियाणा की बॉक्सर चैम्पियन रिशू मित्तल अपनी आजीविका के लिए नौकरानी के रूप में काम कर रही हैं। क्या था पूरा मामला यह पढने के लिए – हरियाणा सरकार की नाक के नीचे हो रही स्टेट चैम्पियन बॉक्सर की दुर्गति…
हरियाणा सरकार की नाक के नीचे इस स्टेट चैम्पियन की हो रही दुर्गति
46 किग्रा भार वर्ग में मुक्केबाजी में स्टेट चैम्पियन की हरियाणा में हो रही यह दुर्दशा यदि आप जान जायेंगे तो यकीनी तौर पर आप का भी दिल पसीज जाएगा | यह है 16 साल की स्टेट चैम्पियन रिशु मित्तल | हरियाणा की यह बेटी अब घरो में झाड़ू-पोछा लगाकर अपने खेल को जिन्दा रखने का प्रयास कर रही है | रिशु की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास ठीक नही है | जन्हा उनका भाई एक दुकां में काम करता है, जन्हा से पांच हजार रूपये माह मिलते है | आप सोच ही सकते है इस दौर में इतनी कमाई…