इलाहाबाद में रखी गयी मोदी के मन्दिर की आधारशिला
कुछ समय पूर्व जब राजकोट में प्रधानमन्त्री मोदी के मन्दिर होने की सूचना आई तो ऐसा लगा की शायद भावावेश में आकर किसी समर्थक ने ऐसा कर दिया है | पर राजकोट के बाद कौशांबी और अब इलाहबाद से भी अब ऐसी ही खबरे आ रही है | जन्हा करोड़ो की लागत से लगभग 8 बिश्वा जमीन पर नरेंद्र मोदी का यह मन्दिर बनेगा |इलाहाबाद के जलालपुर में नरेंद्र मोदी के जिन समर्थक ने इस मन्दिर की आधारशिला रखी है जब उनसे पूछा गया की यह मन्दिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा? तो उनका कहना था लगभग 4-5 महीने…