आप ने मानी योगेन्द्र यादव की मांग
लगता है आम आदमी पार्टी में मचे घमासान पर अब विराम लग सकता है, पार्टी ने पी.ए.सी. से बाहर निकाले गये योगेन्द्र यादव की बात मानते हुए पी.ए.सी. में यह फैसला लिया है की पार्टी दिल्ली के बाहर अन्य राज्यों में भी अब पैर पसारेगी | सूत्रों के अनुसार कल अरविंद केजरीवाल के घर हुई पीएसी की बैठक में आप के विस्तार को पर चर्चा हुई । पार्टी ने तय किया है कि वह अब दिल्ली से बाहर राष्ट्रीय राजनीति में भी कदम रखेगी। दिल्ली चुनाव के बाद से ही पार्टी के दो धडो में इसी बात का झगड़ा था…
केजरीवाल देंगे संयोजक पद से इस्तीफा, कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष संयोजक पद की रेस में सबसे आगे |
यदि एक अंग्रेजी वेबसाईट की बात पर यकीन करे तो उसके अनुसार आम आदमी पार्टी की 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविंद केजरीवाल संयोजक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उसी बैठक में कुछ दिन पहले पी.ए.सी. से बाहर निकाले गये योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से भी बाहर किया जा सकता है। वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक में संजय सिंह, कुमार विश्वास या आशुतोष में से किसी एक के नाम पर राष्ट्रिय परिषद मोहर लगा सकती है | गौरतलब है की अरविंद…