स्कालरशिप ज़िंक फुटबाल एकेडमी के लिए तीन खिलाडी चुने गए
देहरादून | उत्तराखंड के इतिहास मे एक ओर बड़ी उपलब्धि जुड गयी है देहरादून फुटबाल एकेडमी एवं सेलेक्टर / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत के नाम, रावत ने समय समय पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उचित मुकाम पर पहुंचाने के लिए जीवन समर्पित किया है 24 वर्षो से, विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आयोजित पिछले महीने 26 मार्च को भारत सरकार की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की जिंक फुटबाल एकेडमी के लिए अंडर 15,17 का ट्रायल लिया था देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे जिसमे उत्तराखंड से 215 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे पूर्व भारतीय टीम के कप्तान / कोच तरुण राय, देहरादून फुटबाल एकेडमी के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने 7 खिलाड़ियों को चुना गया था फाइनल ट्रायल राजस्थान के उदयपुर, जावर माइंस, जिंक फुटबाल एकेडमी के लिए जिसमे 3 अप्रैल को फाइनल ट्रायल दिया जिसमे फाइनल ट्रायल मे समस्त भारत से 85 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ियों मे अपना बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल राउंड को पार करते हुवे 7 मे से तीन खिलाडी चुने गए जिसमे कृष्णा चौधरी देहरादून चन्द्रबनी से, हिमांशु सिंह काशीपुर उधम सिंह नगर, गौरव सिंह मुनस्यारी पिथौरागढ़ , जिसमे खिलाड़ियों को 23 अप्रैल को जिंक फुटबाल एकेडमी ज्वाइन करनी है जिसमे सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास कोचिंग, रहना खाना, एजुकेशन सब 100 प्रतिशत फ्री मिलेगा, ओर वही से आई लीग, नेशनल टूर्नामेंट, भारतीय टीम मे ओर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी मौका मिलेगा, रावत ने तीनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर ढेर सारी बधाई ओर शुभकामनायें दी
ओर उज्जवल भविष्य की कामना की, रावत ने बताया की इससे पूर्व उनके द्वारा आयोजित 2011 मे आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन, दिल्ली के आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन एकेडमी के ट्रायल देहरादून मे आयोजित हुवे थे जिसमे समस्त उत्तराखंड से 265 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे ए आई एफ एफ के सेलेक्टर ओर विरेन्द सिंह रावत ने दो खिलाडी चुने थे जिसमे वर्तमान मे खेल रहे अनिरुद्ध थापा, दिपेन्द्र नेगी थे, दोनों खिलाड़ियों ने 2013 मे भारतीय टीम से खेलते हुवे इंटरनेशनल अंडर 16 मे भारतीय टीम को गोल्ड मैडल दिलाया था, आज दोनों खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर कोच वी एस रावत, राज्य ओर देश का नाम रोशन कर रहे है रावत ने विगत 24 वर्षो से हजारों खिलाड़ियों, कोचो एवं रेफरियो को अपने अनुभव से उचित मुकाम दिया है जिसमे कारण रावत को अनगिनत नेशनल, इंटरनेशनल ओर स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है, रावत का नाम हाल मे उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे अंकित हुवा है, हाल मे भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित जी 20 समिट 2023 अप्रैल 8 को दिल्ली मे हुवा था जिसमे एक मात्र उत्तराखंड से रावत ने दमदार भाषण से देश विदेश से आए 320 डेलिगेट को अपनी ओर आकर्षित किया जिसमे खेल का महत्व बताया की खेल हमें कियू खेलना चाहिए जिससे हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे ओर नशे से दूर रहेंगे रावत ने कहा अगर सरकार हमें सुविधा प्रदान करे तो हम उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल को हब बना देंगे |