कश्मीर में आतंकी हमला, एक पुलिस जवान शहीद
आज कश्मीर के कठुआ जिले में एक आतंकी हमला हुआ जिसमे आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया, इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद होने की सूचना है और और एक अन्य के घायल होने की । एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ दो से तीन फिदाईन आतंकवादियों का एक समूह आज तड़के राजबाग पुलिस थाने में घुस गया और वंहा अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसी गोलीबारी के दौरांन एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया |आपको बताते चले की अभी भी आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है। गृह सचिव एल सी गोयल ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की और स्थिति की जानकारी ली। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि गह मंत्रालय स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए है तथा इस संबंध में और अधिक जानकारी मिलने का इंतजार कर रहा है।
जिस पुलिस स्टेशन पर ये हमला हुआ है वो जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद इस राजमार्ग पर प्रशासन द्वारा यातायात रोक दिया गया है।
गौरतलब है की कश्मीर में ऐसे हमले लगातार पहले भी होते रहे है | जिसमे सरहद पार के आतंकियों का हाथ होने के सबूत भी लगातार सरकार द्वारा दिए जाते रहे है, परन्तु उसके बावजूद ऐसे हमले रुकने का नाम नही ले रहे है |