द दून स्कूल बना आल इंडिया अंडर 19 फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का विजेता
देहरादून | सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 10वॉ आल इंडिया अंडर 19 बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक सेलाकुई स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया गया, जिसमें देश भर की 8 स्कूलों की टीम प्रतिभाग किया | जिसमें द दून स्कूल, कसीगा स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वेलहम बॉयज स्कूल, जी आर डी वर्ल्ड स्कूल, मयू कॉलेज, अजमेर राजस्थान, टी एल एस सनावर हिमाचल प्रदेश, द सागर स्कूल अलवर राजस्थान महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का लिया गया चीफ रेफरी डॉ वी एस रावत, रेफरी मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, प्रवीन राज सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण, चौहान, सनम पुन, हिमांशु प्रजापति, प्रकाश रूनी के द्वारा किया गया| टूर्नामेंट के आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की टूर्नामेंट लीग कम नौआउट के आधार पर हुई |
फाइनल मुकाबला हुआ द दून स्कूल उत्तराखंड का मैयू कॉलेज राजस्थान के बीच हुवा जिसमें दून स्कूल 3-2 से जीता स्कोर किया दून स्कूल से लक्ष्य ने 20 सौर्यजीत ने 48, 89 मिनट, और मैयू कॉलेज की तरफ से ज़ोरवार ने 10, 25 मिनट मे गोल मारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मैडल से नवाजा गया | मुख्य अथिति सिडकुल इंडस्ट्री सेलाकुई के चेयरमैन यशवंत सिंह रावत और सेलाकुई स्कूल के हेड मास्टर दिलीप कुमार पांडा के द्वारा पुरषस्कृत किया गया, टूर्नामेंट मे द दून स्कूल के लक्ष्य शाह को गोल्डन बूट, इमर्जिंग प्लेयर राहुल, मोस्ट वेलुएबल खिलाडी सेलाकुई स्कूल के रिकम, फेयर प्ले ट्रॉफी जी आर डी वर्ल्ड स्कूल देहरादून, गोल्डन ग्लव्स मैयू कॉलेज के यस मुंद्रा को दिया गया, आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल, सोनू उपस्थित रहे |





















