“द केरला स्टोरी” एवं “बजरंगबली” नही पार करा पाए कर्नाटक में बीजेपी की नैया, जानिए खबर
देहरादून | कर्नाटक विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती जारी है | कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनकर उभरी है | रुझानों और नतीजों को लेकर दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस (138 सीटें) दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है. उधर, बीजेपी (63 सीटें) ने हार स्वीकार कर ली है | सीएम बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए | बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है | 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है | कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है | वहीं कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम चुनाव जीते हैं तो बजरंग दल बैन होगा | उन्होंने कहा कि ये असर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का है | कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. बजरंग बली का आशीर्वाद हमें मिला है |





















