फुटबॉल प्रतियोगिता : तिब्बतन नेशनल टीम ने गोरखा एफ सी को हराया
Posted by Pehchanexpress Admin on Thursday, August 22, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | तिब्बतन परिवार के गुरु स्वर्गीय घूंगथुग टीसुलट्रीम के 46वी बर्थ अनिवर्सरी पर ढूंडुप्लीप फुटबाल क्लब देहरादून द्वारा तिब्बतन स्कूल क्लेमटाउन देहरादून मे आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा आयोजक तामदिन का भी सहयोग है और महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा प्रतियोगिता मे चीफ रेफरी / मैच कमिश्ननर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी विमल रावत, दोर्जी, वरुण चौहान, हर्षित चौहान, हिमांशु, सत्य जोशी, नेशनल रेफरी भास्कर तमंग के द्वारा मैच का संचालन किया गया लीग मैच मे तिब्बतन नेशनल टीम का मुकाबला गोरखा एफ सी के साथ हुआ जिसमें तिब्बतन नेशनल टीम की तरफ से वांगडक ने 26 मिनट मे गोल मारकर टीम को 1-0 से जीत दिलाई नेशनल रेफरी भास्कर तमंग ने तिब्बतन टीम के तैंजीन को और गोरखा एफ सी के रोबिन को गलत खेलने पर येल्लो कार्ड दिखाया दूसरे लीग मैच मे दून सीटी एफ सी का मुकाबला आई पी एफ के साथ शानदार हुआ जिसमें 10 मिनट मे सनम पुन ने फ्री किक से गोल मारा उसके 20 मिनट बाद अमन ने बेहतरीन गोल मारकर स्कोर 1-1 कर दिया और ये स्कोर अंतिम समय तक यही रहा
गलत खेलने पर पूर्व चीफ /नेशनल रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने दून सीटी के गौरव, सूरज और आई पी एफ के रोथान को येल्लो कार्ड दिखाया डॉ रावत ने बताया की एक गोल अधिक मारने के कारण आई पी एफ टीम सेमिफाइनल मे पहुँच गयी है और दूसरी टीम तिब्बतन नेशनल टीम भी सेमिफाइनल मे पहुंच गयी है |