ट्रेन से उतरकर बाज़ार में शराब पीने चला गया ट्रेन चालक, एक घण्टे ट्रेन रुकी रही, जानिए खबर
समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी ट्रेन
समस्तीपुर | बिहार में शराबबंदी है लेकिन ना तो इसके तस्करी पर रोक लग रही है और ना पीने वाले बाज आ रहे हैं | बिहार के समस्तीपुर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है | समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का उप चालक सोमवार की शाम ट्रेन से उतरकर हसनपुर बाजार में जाकर शराब पीने लगा | यहां वो हंगामा भी करने लगा | यह सब होता रहा और ट्रेन रुकी रही | सहायक चालक के कारण करीब एक घंटा सात मिनट तक ट्रेन क्रॉसिंग पर रुकी रही | इसके बाद जीआरपी थाना की पुलिस बाजार पहुंचकर हंगामा कर रहे उप चालक को चाय दुकान से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई. हंगामा कर रहे युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव (32 वर्ष) के रूप में हुई |