ट्रायल जज जमानत न देकर सुरक्षित खेलना पसंद करते, मनमाने ढंग से गिरफ्तारिया गलत : सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, July 31, 2024 · Leave a Comment

नई दिल्ली | सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान सीजेआई ने कहा कि ट्रायल जज जमानत न देकर सुरक्षित खेलना पसंद करते हैं। जिन लोगों को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलनी चाहिए, उन्हें वहां नहीं मिल रही है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें हमेशा हाईकोर्ट्स का रुख करना पड़ता है। जिन लोगों को हाईकोर्ट्स से जमानत मिलनी चाहिए, उन्हें जरूरी नहीं कि वह मिले, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सर्वोच्च न्यायालय का रुख करना पड़ता है। यह देरी उन लोगों की समस्या को और बढ़ा देती है, जिन्हें मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया जाता है।