लगातार हुई बारिश से फसलो को भारी नुकसान, दो किसानो की सदमे से मौत
रविवार कोई हुई बारिश ने जन्हा महानगरो के लोगो को राहत दी तो दूसरी और किसान के खेत में खड़ी गेंहू की फसल के लिए यह बरसात आफत साबित हुई | मालूम हो की पिछली बार भी बारिश ने किसानो का काफी नुकसान किया था | अभी किसान उबर भी नही पाए थे की दुबारा बरसात ने उनकी रही-सही फसल को भी बर्बाद कर दिया |
इस बीच राज्य सरकारों ने भी किसानो के हुए इस नुकसान की पूरी तैयारी करनी शुरू कर दी है | जन्हा एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमन्त्री से मिलकर उन्हें मौजूदा हालात का ब्यौरा दिया है, तो दूसरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी इस मौषम की मार से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए है |
वंही फिरोजाबाद से दो किसानो की सदमे से हुई मौत की भी जानकारी मिली है, पहचान एक्सप्रेस के संवादाता से एक अधिकारी की हुई बातचीत के अनुसार बजना गाँव के रहने वाले रघुवीर और हरी सिंह की खेत में खड़ी फसल को बर्बाद होते देख सदमे से मौत हो गयी | दोनों ही मौते ही एक ही गाँव में होने के कारण गाँव शोकाकुल है |