यू.पी. पुलिस का बम डिफ्यूज करने का अनोखा तरीका
वैसे तो यू.पी. पुलिस समय समय पर सुर्खियों में रहती ही है | पर अब जो मामला आगरा से सामने आया है, उसे सुनकर शायद आप भी भोच्क्के रह जायेंगे |नया मामला आगरा पुलिस के बम डिफ्यूज करने से जुड़ा हुआ है | मामला कुछ यूँ है की आगरा पुलिस को एमजी रोड स्थित यह लाइब्रेरी में बम होने की सूचना मिली।
अब आगे पढिये आगरा पुलिस का बम डिफ्यूज करने का तरीका
पहले तो दो पुलिसकर्मियों ने बमों को निष्क्रिय करने के लिए पानी से भरी बाल्टी में डाल दिया, जब वो इससे भी संतुष्ट नहीं हुए पुलिसकमियों ने डंडे और पत्थरों से बमों को पीटना शुरू कर दिया। आखिर में वे विस्फोटकों को फेंकने के लिए को मोटरसाइकल से किसी सुरक्षित जगह पर ले गए। इस बाबत जब आगरा के एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि पुलिसकर्मियों ने बम को निष्िक्रय करने के लिए अकलमंदी का काम नहीं किया। पुलिसकर्मियों को लोगो की जान को जोखिम में नही डालना चाहिए था ।