उपचुनाव : बीजेपी को पांच सीटों में मिली केवल एक पर जीत, जानिए खबर
देहरादून /नई दिल्ली | चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मतो की गिनती हुई। गुजरात की विसावदर सीट पर आप पार्टी उम्मीदवार गोपाल इटालिया 17554 वोटों से जीते है उन्होंने भाजपा के कीर्ति पटेल को हराया। वही गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्रकुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावडा ने कांग्रेस कैंडिडेट रमेशभाई चावड़ा को 38904 वोटों से हराया है। वही केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने CPI (M) उम्मीदवार एम. स्वराज को 11077 वोटों से हराया। उधर पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आप उम्मीदवार जीते है | पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी को जीत मिली है |





















