UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क, NPCI ने दी सफाई
नई दिल्ली | पेमेंट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में 1 अप्रैल से UPI से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर पीपीआई चार्ज लगाने की सिफारिश की गई है। इसका मतलब यह है कि 1 अप्रैल के बाद से आप जो भी UPI के जरिए लेन-देन करेंगे, उसके लिए आपको एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चार्ज 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा, जिसमें यूजर्स को 1.1 प्रतिशत चार्ज देना होगा। हालांकि खबर आने के बाद NPCI की ओर से ये रिलीज उन खबरों के बाद जारी की गई है, जिनमें बताया गया था कि UPI से 2000 रुपये से ज्यादा मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI चार्ज वसूले जाने की आशंका जताई गई थी |एनपीसीआई ने कहा बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई के जरिए लेन-देन करने पर कस्टमर्स को कोई शुल्क नहीं देना होगा. अपने बयान