ऊर्जा कप : सेमीफाइनल में पहुँची आईएमए और यूपीसीएल की टीम
देहरादून (खेल कोना) | ऊर्जा कप प्रतियोगिता के आज खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच के पहले मुक़ाबले में आईएमए और सचिवालय ए टीम के बीच हुआ । इस मैच में आईएमए पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसके जवाब में सचिवालय ए की टीम 10 विकेट खोने पर 19.1 ओवर में 130 रन ही बना पाए | इस तरह आईएमए ने 47 रन की जीत अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । वही आज दूसरा मैच यूपीसीएल और सिडकुल देहरादून टीम के बीच खेला गया । जिसमें यूपीसीएल ने 6 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर विरोधी टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में सिडकुल देहरादून की टीम ने 13.4 ओवर में 81 रन पर ही पूरी टीम आलआउट हो गयी | इस प्रकार यूपीसीएल की टीम 121 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिए | मैच में आयोजनकर्ता राहिल राणा, नितिन बंसल आदि मौजूद रहे | आज मैच के अंपायर वैभव भारद्वाज सौरभ गर्ग रहे, स्कोरर ए जे सिंह, वही कमेंट्री उपेंद्र पंवार ने किया |