ऊर्जा कप 2021 : सिडकुल और एयर फोर्स ने जीते अपने अपने मैच
देहरादून | ऊर्जा कप के आज पहले मैच का मुक़ाबला सिडकुल देहरादून और फ़ूड कमिश्नर ऑफिस के बीच खेला गया । जिसमे सिडकुल देहरादून ने 89 रनों से जीत दर्ज करी । सिडकुल देहरादून पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए। जिसके जवाब में फ़ूड कमिश्नर ऑफिस की टीम 64 रन ही बना सकी । आज दूसरा मैच में इरीगेशन हरिद्वार और एयर फोर्स देहरादून के बीच खेला गया । जिसमें इरीगेशन हरिद्वार ने खराब प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट गवाकर 25 रन ही बना पाया । जिसके जवाब में एयर फोर्स की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से 25 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया | ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल आदि मौजूद रहे | आज मैच के अंपायर गणेश रोहियाल, सौरभ गर्ग रहे, स्कोरर शक्ति सिंह वही कमेंट्रेटर उपेंद्र पंवार रहे |