ऊर्जा कप 2025 : यूपीसीएल और इरिगेशन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, February 22, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | बेसिक एजुकेशन और यूपीसीएल के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में यूपीसीएल ने बेसिक एजुकेशन को पांच विकेट से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैन ऑफ द मैच रहे अनूप तोमर उन्होंने टीम के लिए तीन विकेट झटके और 17 रन की शानदार पारी खेली वही राम कुमार ने यूपीसीएल के लिए तीन विकेट लिए किरण सिंह ने 34 रनों की पारी खेली | वही खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में इरिगेशन ने धूम सुपर कॉप्स पुलिस को 31 रनों से हराया। कम स्कोर के मैच में इरिगेशन ने डन सुपरकॉप्स पुलिस को 85 रनों पर ऑल आउट कर दिया सुमित देश की घातक गेंदबाजी के आगे पुलिस का खिलाड़ी कोई भी टिक ना पाया उन्होंने अपनी टीम के लिए चार विकेट झटके और टीम को शानदार जीत दिलाई इसी जीत के साथ इरिगेशन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया |