ऊर्जा कप : बेसिक एजुकेशन ने एमडीडीए को 26 रनों से हराया
देहरादून (खेल कोना ) | आज कुआं वाला मैदान पर खेले गए बेसिक एजुकेशन और MDDA के बीच मुकाबले में बेसिक एजुकेशन ने 26 रनों से MDDA को हराया मैच ऑफ द मैच रहे अशोक गंगोला जिन्होंने 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की और बल्ले से 29 रनों की पारी खेली।
जिला सहकारी बैंक कोटद्वार की शानदार जीत
वही कुआं वाला मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में पिटकुल और जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के बीच हुए मुकाबले में जिला सहकारी बैंक कोटद्वार ने 19 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच प्रवीण दुबे रहे उन्होंने शानदार 58 रनों की पारी खेली।
रूरल डेवलपमेंट टीम की लगातार दूसरी जीत
आर्यन क्षेत्री क्रिकेट मैदान पर खेले गए रूरल डेवलपमेंट उत्तराखंड और पंचायती राज के मुकाबले में रूरल डेवलपमेंट ने पंचायती राज को चार विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच रहे विपिन पोखरियाल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया 14 रनों की परी और दो विकेट लिए।
आयुष हेल्थ ने सहकारिता विभाग को 50 रनों से हराया
आर्यन छेत्री क्रिकेट मैदान पर खेले गए आयुष हेल्थ और सहकारिता विभाग के बीच मैच में आयुष हेल्थ ने सहकारिता विभाग को 50 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच रहे जयदीप नेगी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया 10 रन और दो विकेट।आज मैदान पर मौजूद रहे स्पेशल गेस्ट गजेंद्र सिंह बुढ़याल डायरेक्टर पिटकुल, स्पेशल गेस्ट श्री नजीर अहमद, एमडीडीए,रंजीत मान ,मोहित कुमार, सन्नी ठाकुर, आशीष रावत , सागर चौधरी आदि मौजूद रहे !






















