ऊर्जा कप : सीएमओ, जल संस्थान और रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने जीते अपने अपने मैच
देहरादून (खेल कोना ) | आज आर्यन छेत्री क्रिकेट मैदान पर सुबह वाले मैच में पोस्ट ऑफिस उत्तराखंड और सीएमओ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीएमओ विजई हुई, सीएमओ ने अपना मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच संतोष रहे 69 रन की नाबाद पारी खेली। कुआवला मैदान पर सुबह का मुकाबला पिटकुल और जल संस्थान के बीच हुआ जिसमें जल संस्थान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की पिटकुल के कमलेश चौहान मैन ऑफ द मैच रहे उन्होंने शानदार 5 विकेट लिए मैदान पर आज पिंटू दबंग जी, राव क्रिकेट अकादमी के कोच विपिन कुमार जी , सनी ठाकुर जी, मठवाल जी टोनी जी मौजूद रहे | आर्यन छेत्री क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा मैच दून सुपर कॉप्स और रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के बीच हुआ जिसमें रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने दून सुपर कॉप्स को 86 रनों से मात दी, मैन ऑफ़ द मैच रहे रूरल डेवलपमेंट के राजेश गौर ने शानदार 73 रनों की पारी खेली 169 रनों का पीछा करने उतरी दून कॉप्स की टीम 83 रनों पर ढेर हो गई विपिन पोखरियाल की घातक गेंदबाजी के आगे दून सुपर कॉप्स ने घुटने टेक दिए | कुआं वाला में खेला गया दूसरा मैच आयुष हेल्थ और रेंज पैंथर्स पुलिस के बीच हुआ जिसमें आयुष हेल्थ की टीम 69 रनों पर ढेर हो गई मैन ऑफ द मैच रहे गौरव रावत की घातक गेंदबाजी के आगे टिक न सके उन्होंने 5 विकेट झटके, रेंज पैंथर्स पुलिस ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया |





















