ऊर्जा कप : किरन सिंह के हरफत मौला प्रदर्शन से यूपीसीएल की टीम जीती
एक अन्य मैच में आईएमए की टीम ने शानदार जीत दर्ज की
देहरादून (खेल कोना) | ऊर्जा कप प्रतियोगिता के आज पहले मैच का मुक़ाबला यूपीसीएल (पी एस जी) और जल संस्थान टीम के बीच खेला गया । जिसमे यूपीसीएल (पी एस जी) ने 58 रन से बड़ी जीत दर्ज की । यूपीसीएल (पी एस जी) पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसके जवाब में जल संस्थान की टीम 10 विकेट खोने पर 16.1 ओवर में 87 रन ही बना पाए | वही आज दूसरा मैच आईएमए और पीडब्लूडी इंजीनियर यूके टीम के बीच खेला गया । जिसमें आईएमए ने 6 विकेट खोकर 151रन का विशाल स्कोर खड़ी की जिसके जवाब में पीडब्लूडी इंजीनियर यूके की टीम ने 18 वें ओवर में 106 रन ही बना सकी इस प्रकार आईएमए की टीम 45 रनों से मैच अपने नाम कर लिए | यूपीसीएल (पी एस जी) की तरफ से किरण सिंह ने बल्ले और गेंद से हरफत मौला प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिलाये | आज के मैच में आयोजनकर्ता राहिल राणा, नितिन बंसल आदि मौजूद रहे | आज मैच के अंपायर शक्ति सिंह सौरभ गर्ग रहे, ए जे सिंह स्कोरर ,वही कमेंट्रेटर उपेंद्र पंवार रहे |