ऊर्जा कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुँची इनकम टैक्स की टीम
आज दूसरे मैच में इर्रिगेशन उत्तराखंड की टीम ने एजुकेशन स्पोर्ट्स 11 को 4 विकेट से हराया
देहरादून (खेल कोना) | ऊर्जा कप प्रतियोगिता के आज खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच के पहले मुक़ाबले में एग्रिकल्चर और इनकम टैक्स टीम के बीच हुआ । इस मैच में इनकम टैक्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जिसके जवाब में एग्रिकल्चर की टीम 10 विकेट खोने पर 19.3 ओवर में 121 रन ही बना पायी | इस तरह इनकम टैक्स ने 13 रन की रोमांचक जीत अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । वही आज दूसरा मैच एजुकेशन स्पोर्ट्स 11 और इर्रिगेशन उत्तराखंड टीम के बीच खेला गया । जिसमें एजुकेशन स्पोर्ट्स 11 ने 10 विकेट खोकर 75 रन का ही स्कोर विरोधी टीम के सामने रखा, जिसके जवाब में इर्रिगेशन उत्तराखंड की टीम ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिए | इस प्रकार इर्रिगेशन उत्तराखंड की टीम 4 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिए |
आज के मैचों के मुख्य अतिथि अभिषेक टम्टा , रणजीत मान और अमन बोहरा रहे | मैच में आयोजनकर्ता किरण सिंह, राहिल राणा, नितिन बंसल आदि मौजूद रहे | आज मैच के अंपायर अमरजीत सिंह, सौरभ गर्ग रहे, स्कोरर वैभव भारद्वाज, वही कमेंट्री उपेंद्र पंवार ने किया |