उत्तराखंड : 20 सितंबर से “सचिवालय कप 2024” का होगा आगाज़
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, August 10, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | उत्तराखंड सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2024 से दिनांक 06 अक्टूबर 2024 तक बहु प्रतीक्षित अंतर विभागीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट “सचिवालय कप 2024” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बार टूर्नामेंट में पुरुषो की कुल 32 एवम महिलाओं की कुल 8 टीम प्रतिभाग करेंगी। यह टूर्नामेंट सफेद बाल, रंगीन कपड़ों में टी _ 20 फॉर्मेट में महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड, दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड एवम अन्य खेल मैदानों में खेला जाना प्रस्तावित है। क्लब द्वारा 02 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है, जिससे विभागीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। क्लब के सचिव राजेंद्र रतूड़ी और मीडिया प्रभारी अनुज चमोली ने बताया ने सभी विभागीय टीमों को इस आयोजन हेतु आमंत्रित कर दिया गया है और टूर्नामेंट के संबंध में गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं जो इस प्रकार है –


