उत्तराखण्ड फिजिकल चैलेन्ज क्रिकेट एसोशिएसन ने किया बैठक , जानिए खबर
देहरादून | देहरादून में उत्तराखण्ड फिजिकल चैलेन्ज क्रिकेट एसोशिएसन द्वारा एसोशिएशन की सामान्य निकाय बैठक में उत्तराखण्ड राज्य से आये सभी जिलो के यदधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतिभाग कर फिजिकल चैलेन्ज (दिव्यांग) क्रिकेट को बढ़ावा देने पर अपने विचार रखे व जिले स्तर पर जिला एसोसिएशन का गठन कर विधिवत पंजिकृत कराने हेतु समस्त पद्धिकारियो को निर्देशित किया गया। व आगामी वार्षिक कैलेन्डर पर भी चर्चा हुई। अक्टूबर 2023 में एसोशिएशन द्वारा सुपर-6 टूर्नामेन्ट व बड़े स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन होना तय हुआ है। जून 2023 में, कुमाँऊ व गढ़वाल की टीमों में आपसी मैच कराकर क्रिकेट, एवं सचिवालय – 11 क्रिकेट 4/5 फिजिकल चैलेन्ज क्रिकेट एसोएशियन की टीमों का मैच होगे। इस पर सचिवालय क्रिकेट क्लब के संचालक राकेश जोशी द्वारा सहमति प्रदान कर दी गयी है। बैठक में प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई। आगामी महिनों में सप्ताह भर के कैम्प दिये जाएगी। जो कुमाऊ व गढ़वाल मे आयोजित होगे। बैठक में मुख्य अतिथि सिंधु गुप्ता ने एसोशिएसन को सहयोग पर सहमति दी शुभकामनाएं दी,बैठक में कोंच आदेश डबराल, राकेश जोशी, फतेह राणा, नवीन, प्रेम कुमार, एसोसिशन सचिव अमिता आदि उपस्थित रहे |