उत्तराखंड : 55 इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट ( फुटबाल ) का आयोजन होगा
देहरादून | भारत वर्ष मे प्रसिद्ध इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रूड़की के द्वारा आयोजित 55वॉ इंटर आई आई टी ऑल इंडिया स्पोर्ट्स मीट ( फुटबाल ) का आयोजन 14 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक किया जाएगा जिसमे महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्ननर विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल / नेशनल अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट ) और 12 रेफरियो का रहेगा जिसमे विमल रावत, मनोज नेगी, और दिलबर सिंह बिष्ट मैच कमिश्नर होंगे और रेफरी गोपाल जोशी, राहुल कैंतुरा, बलविंदर पाल सिंह,नवीन बुटोला, सनम पुन, अमन जखमोला, सुरेन्द्र सिंह रावत, भूपाल सिंह नेगी, योगेंद्र पटवाल, रहेंगे | समस्त भारत से 23 आई आई टी की टीमें प्रतिभाग करेंगी जो इस प्रकार है रुड़की, बी एच यू, गोहाटी, मंडी, पल्लकड़, हैदराबाद, धरवाड़, कानपुर, भुवनेश्वर, धनबाद, पटना, तिरुपति, दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, इंदौर, रोपर, जोधपुर, गांधीनगर, गोवा, जम्मू, के जी पी, भिलाई के बीच फुटबाल का महासंग्राम होगा | मैच डे नाईट मे लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेले जायेंगे टूर्नामेंट के आयोजक सचिव डॉक्टर अलोक कुमार शर्मा, फेकल्टी एडवाइजर प्रोफेसर विनोद पंकजअक्षम, चेयरमैन प्रोफेसर जी डी रनसिंहचुंग आर एन आदि होंगे | विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आई आई टी रुड़की की फुटबाल प्रतियोगिता को 24 साल से हमारे सहयोग के द्वारा सफल आयोजन किया जा रहा है, अभी हाल ही मे 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक उत्तरप्रदेश के मथुरा मे आयोजित सी बी एस ई नेशनल क्लस्टर फुटबाल टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक निभाया | प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और विशिष्ट अतिथि भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत के द्वारा किया जाएगा