उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट : “NIEPVD” के 11 खिलाड़ियों का हुआ चयन
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, December 13, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | दीपक सिंह रावत (कप्तान),अश्वनी शाह(उप कप्तान),मेहराज,देवराज पाल,कृष्ण कांत महतो,गौरव भट्ट,सागर आर्य,गुड्डू, विपिन राणा,दक्ष रजनीवाल,दीपक पटेल यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं और पूरे वर्ष संस्थान के शारीरिक शिक्षा अनुदेशक नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में कोचिंग करते हैं। इनका चयन उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम में हुआ है,
इस चयन से संस्थान के कोच नयाल ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा उनके खिलाड़ियों को नागेश ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है उससे बढ़ाकर क्या होगा।यही मौका उनके लिए इंडियन टीम में जगह बनाने का भी द्वार खोलेगा।टीम CAB UK के तत्वाधान में 15 से 19 दिसंबर 2025 से होने वाले ग्रुप ए के मैचेज विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में खेलेगी।ग्रुप ए में कंपटीशन बहुत है।इस ग्रुप में आंध्र प्रदेश,उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तराखंड हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ी और नए खिलाड़ियों का सामंजस्य है और टीम से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है।