उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम रही तीसरे स्थान पर, जानिए खबर
प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने सबसे ज्यादा गोल 19 गोल किए
चेन्नई/देहरादून | 18 से 20 सितंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई शहर में चले 6th आई बी एफ एफ पुरुष नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम तीसरे स्थान पर रही।टीम ने अपने पहले मैच में ओडिशा को 8-0 से हराया तथा दूसरे लीग मैच में राजस्थान को 5-0 से।उसके बाद केरल संग रोचक सेमीफाइनल में खेल निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।लेकिन केरल ने टाई ब्रेकर में 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।फिर उत्तराखंड ने पोजिशन मैच में पश्चिम बंगाल को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं मेघालय ने तीसरी बार केरल को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया।उत्तराखंड से साहिल ने दो हैट ट्रिक के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 9 गोल किए।वहीं शिवम सिंह नेगी ने भी एक हैट ट्रिक गोल मारे। केरल दूसरे स्थान पर रहा। साथ ही चयनकर्ताओं ने नवंबर में होने वाली एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप के 13 खिलाड़ियों का चयन भी किया।जिनमें 4 खिलाड़ी सोवेंद्र सिंह,शिवम सिंह नेगी,साहिल तथा आकाश सिंह उत्तराखंड से शामिल हैं।ये खिलाड़ी अक्टूबर 7 से नेशनल कैंप में कोच्चि जाएंगे।
साहिल को मिला प्रॉमिसिंग यंगस्टर का खिताब
साहिल को टूर्नामेंट का “प्रॉमिसिंग प्लेयर”का खिताब मिला। टीम की अगुआई सोवेद्र सिंह ने किया तथा कोच नरेश सिंह नयाल रहे । टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने शिरकत की।आयोजन तमिलनाडु ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन ने किया। टूर्नामेंट की निगरानी और ऑफिसिएटिंग आई बी एफ एफ की तरफ से की गई। साथ ही टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने सबसे ज्यादा गोल 19 गोल किए।