उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 12वीं के 3324 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार (16 मार्च) से प्रदेश भर में शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12वीं के 3324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले में नकल का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। बृहस्पतिवार को इंटरमीडिएट की हिंदी और कृषि हिंदी विषय की परीक्षा हुई। हिंदी विषय में 1,24,090 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 1,20,775 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 3,315 ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें हरिद्वार जिले के 867, देहरादून के 381, उत्तरकाशी के 150, टिहरी के 218, पौड़ी के 163, चमोली के 132, रुद्रप्रयाग के 66, पिथौरागढ़ के 132, चंपावत के 53, अल्मोड़ा के 98, बागेश्वर के 71, नैनीताल के 179 और ऊधमसिंह नगर जिले 796 परीक्षार्थी शामिल हैं। कृषि हिंदी में पंजीकृत 511 परीक्षार्थियों में से 502 उपस्थित हुए। नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। एकल परीक्षा केंद्र 34, 1299 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। पौड़ी में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 136, जबकि चंपावत में सबसे कम 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी।