उत्तराखंड : कोरोना एक्टिव केस देहरादून में हुए 31 वही हरिद्वार में 20 , आज कितने मिले मरीज, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88739 मरीज हुए है ठीक
इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 275 लोगो की मौत भी हुई
आज 09 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 23 अप्रैल 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92289 आज 09 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 3 मरीज ठीक हुए है | आज हरिद्वार में सबसे अधिक 5 मामले मिले है | वही देहरादून में कोरोना के 2 नए मामले आये सामने |





















