उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड 2022 का आयोजन अक्टूबर में, जानिए खबर
देहरादून | विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की उत्तराखंड का पहला फुटबाल अवार्ड का आयोजन 2019 मे देहरादून के टाऊन हॉल, नगर निगम मे किया गया था जिसमे समस्त उत्तराखंड के 175 नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी, कोच, रेफरी, क्लब, एकेडमी, स्पोर्ट्स मिडिया, स्पोर्ट्स प्रमोटर स्कूल इंस्टिट्यूट और स्पोंसर को सम्मानित किया गया था पूर्व खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल जी, देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, ओ एन जी पूर्व हेड व्यास जी, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, कांग्रेस लीडर शिल्पी अरोड़ा आदि गणमान्य व्यक्ति द्वारा सम्मानित किया गया था
दो साल 2020,2021 मे कोरोना होने के कारण नहीं हो पाया
इस वर्ष पुनः अक्टूबर माह मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के द्वारा देहरादून मे आयोजित किया जाएगा , इस बार केवल 5 नेशनल खिलाडी, 5 इंटरनेशनल खिलाडी,5 कोच,5 रेफरी, 5 एकेडमी, 5 क्लब, 5 स्कूल, 5 प्रमोटर, 5 स्पोंसर,5 मिडिया को कुल 50 बेस्ट उत्तराखंड फुटबाल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा |