उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत को मिला भारत विभूषण अवार्ड
देहरादून | 24 वर्षो से उत्तराखंड के गरीब ओर होनहार फुटबाल खिलाड़ियों का भविष्य बना रहे पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत को मिला भारत सरकार की नेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के द्वारा भारत विभूषण अवार्ड 2022, बेच, मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया | विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया है हजारों खिलाड़ियों, कोच ओर रेफरी को अपनी कोचिंग ओर अनुभव से नेशनल, इंटरनेशनल, सरकारी ओर गैर सरकारी विभाग मे भविष्य बनाया है | रावत को अभी तक 56 नेशनल, इंटरनेशनल ओर स्टेट अवार्ड भारत देश के 17 राज्यों से सम्मानित किया जा चूका है , उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे रावत नाम अंकित हुवा है, भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली मे आयोजित जी 20 समिट 2023 के जन भागीदारी मे भी एक मात्र उत्तराखंड से आमंत्रित किया गया था जिसमे रावत ने खेलो का कैसे विकास हो सुझाव दिए, दमदार भाषण से सभी देश विदेश से आए 320 मनुभाव को अपनी ओर आकर्षित किया, रावत को सम्मानित भी किया गया | रावत ने भारत देश के महान नेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड् के द्वारा प्राप्त भारत विभूषण अवार्ड 2022 प्राप्त होने पर सभी उत्तराखंड ओर भारत देश के खिलाड़ियों, प्रेमियों, समाज का तह दिल से धन्यवाद दिया ओर कहा ये अवार्ड सभी देश वासियो को समर्पित है, रावत ने कहा आप पूर्ण ईमानदारी से निरंतर काम करते रहेंगे, हार नहीं मानेगे एक दिन आपको उसका फल जरूर मिलेगा, सकारात्मक सोच के साथ निरंतर बढ़ते रहे, रावत ने सभी प्रदेश वासियो से कहा की सभी को मिलकर खेलो का उचित विकास करना चाहिए जिससे भारत देश खेलो का हब बन सके, सभी नशे से दूर हो |