उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने रामायण महोत्सव में बढ़ाया गौरव
सुविधाएं अच्छी मिलने से लोक कलाकारों का बढ़ता है हौसला : प्रेम हिंदवाल
देहरादून | सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 से 3 जून के बीच आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव-2023 में उत्तराखंड की ओर से प्रेम हिंदवाल के नेतृत्व में 25 कलाकारों का दल रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में प्रतिभाग करने हेतु पहुंचा। कार्यक्रम में प्रथम तीन स्थान में ना आने के बावजूद कलाकारों की प्रस्तुति ने सबका मन जीत लिया, रामायण महोत्सव में देवभूमि उत्तराखंड को विशेष दर्जा दिया गया, 18 राज्यों में से उत्तराखंड को कार्यक्रम को शुरू करने का गौरव प्राप्त हुआ।
दल नायक प्रेम हिंदवाल को सबसे पहले प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा कहा गया कि कार्यक्रम के व्यवस्थापकों की व्यवस्था और कार्य प्रणाली उच्च कोटि की थी, दल को प्रतिभाग करने हेतु हवाई जहाज की टिकट एवं ठहरने हेतु तीन सितारा होटल की व्यवस्था की गई थी, जिसे देखकर सभी कलाकार प्रसन्न हुए। इस प्रकार की सुविधाएं यदि कलाकारों को दी जाए तो नवयुवक अवश्य ही अपनी गौरवशाली लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने हेतु सदैव उत्सुक रहेंगे , कलाकारों द्वारा छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इस प्रकार की अभिनव पहल के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया गया ।