उत्तराखंड के विकास में नाबार्ड का अहम योगदानः डॉ धन सिंह रावत
देहरादून। उत्तराखंड के विकास में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का बड़ा योगदान है। नाबार्ड के सहयोग से राज्य में कई योजनाएं धरातल पर उतरी है और आम लोगों को उसका भरपूर लाभ मिला है और भविष्य में भी नाबार्ड का सहयोग लेकर विकास की गति को आगे बढ़ाया जायेगा। खास कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिये नाबार्ड के साथ काम किया जाएगा। यह बात प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। आईटी पार्क, देहरादून स्थित नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ रावत ने उत्तराखंड के विकास में नाबार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने ग्रामीण भारत के संवर्धन में समर्पित नाबार्ड के क्रियाकलापों के विषय में बताया तथा कृषि और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान हेतु नाबार्ड का आभार व्यक्त किया। डॉ रावत ने अपने संबोधन में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड एवं संपूर्ण देश में कृषकों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने इसके समाधान हेतु नाबार्ड के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए 33þ आरक्षण का प्रावधान किया है। बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में सचिव की नियुक्ति के लिए डवकमस इल-सूं ।बज का प्रावधान किया गया है। डॉ रावत ने आशा जताई कि नाबार्ड के सहयोग से उत्तराखंड राज्य और तेजी से विकास करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।





















