उत्तराखंड : सचिवालय ए ने जीता मोनाल कप 2025 का खिताब
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, December 14, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | मोनाल कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज सचिवालय पैंथर्स और सचिवालय ए के बीच खेला गया। सचिवालय पैंथर्स पहले खेलते हुए 14.2 ओवरों में 66 रनों पर ऑल आउट हो गई। जितेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। रोहन ठाकुर ने हैट्रिक सहित 05 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए ने 5.5 ओवरों में 01 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सागर कुमार ने 37 और टी एच खान ने 22 रन बनाए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 09 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सागर कुमार रहे।
बेस्ट बैट्समैन – सागर कुमार
बेस्ट बॉलर – अजीत शर्मा
बेस्ट फील्डर – अमित तोमर
बेस्ट विकेट कीपर – अजीत जड़धारी
फेयर प्ले अवॉर्ड – माइटी 11
मैन ऑफ द सीरीज – सागर कुमार
आज मुख्य अतिथि के रूप में संतोष बडोनी, अपर सचिव, उत्तराखंड शासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुनेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, हरिद्वार उपस्थित रहे । अन्य अतिथियों में महेश धर्मशक्तू, विनय अग्रवाल, भुवन जोशी, आई पी सिंह मौजूद रहे। क्लब की ओर से आज टी एच खान, राजेंद्र रतूड़ी, अनिल काला, अतुल परमार, मनोज भट्ट, विनोद शर्मा, रवि, अनुज शेखर चमोली मौजूद रहे।