अब उत्तराखंड सरकार की हर योजना की सूचना पंहुचेगी आम लोगो तक
महानिदेशक सूचना चन्द्रेश कुमार ने जनपदीय सूचना अधिकारियों को शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार विकास खण्ड स्तर तक सुनिश्चित करने को कहा। ग्राम प्रधानों तक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हो इसके लिये जिला सूचना अधिकारी वी.डी.सी व जिला पंचायत स्तर की बैठको में नियमित रूप से प्रतिभाग कर शासकीय प्रचार साहित्य व अन्य साधनों से योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचाने में मददगार बनें।
शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सूचना निदेशालय में सभी विभागीय व जनपदीय सूचना अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सूचना विभाग सरकार की आंख और कान की तरह है। सरकार द्वारा जन कल्याण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक उपलब्ध कराना विभाग का दायित्व है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जन सम्पर्क के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर जन जागरूकता के प्रति अपना योगदान देना होगा।
उन्होने निर्देश दिये कि प्रेस से बेहतर समन्वय के साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी कार्यो की जानकारी आम आदमी तक पहुचाना हमारा मकसद होना चाहिए, इसके लिये जो भी जरूरत संसाधनों की होगी उन्हे पूरा किया जायेगा। विभागीय सांस्कृतिक दलों का भी इस कार्य में बेहतर उपयोग किया जा सकता है। इसके लिये शीघ्र ही हल्द्वानी व देहरादून में कार्यशालायें भी आयोजित की जायेगी, फिल्म, प्रदर्शनी आदि माध्यमों को भी प्रभावी बनाने के उन्होने निर्देश दिये। सूचना महानिदेशक चन्द्रेश कुमार ने अधिकारियों से संचार की आधुनिक तकतीकि से भी रूबरू होने की बात कही इसके लिये भी आवश्यक उपकरण आदि मुहैया कराये जायेगे। उन्होेने चार धाम यात्रा आदि व्यवस्थाओं के प्रचार प्रसार में भी तत्परता से कार्य करने को कहा।
बैठक में अपर निदेशक अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक आशीष त्रिपाठी, वित्त अधिकारी के0सी0पन्त, सहायक निदेशक योगेश मिश्रा, के0एस0चैहान, मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी, नितिन उपाध्याय, सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी, वीरेन्द्र बहादूर सिंह सहित सभी जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे।