वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर छूट न देकर रेलवे ने कोविड में कमाए 1500 करोड़
सूचना का अधिकार के तहत हुआ खुलासा
नई दिल्ली | रेलवे ने मार्च 2020 से 2 साल में सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स से 1,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का अतिरिक्त रेवेन्यू इकठ्ठा किया है | जब कोरोनोवायरस महामारी की शुरुआत के बाद सीनियर सिटीजन को टिकट पर दी जाने वाली रियायत निलंबित कर दी गई थी | सूचना का अधिकार के तहत पूछे गए सवाल के जवाब से यह जानकारी मिली है | मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौर द्वारा दाखिल आरटीआई के सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2022 के बीच रेलवे ने 7.31 करोड़ सीनियर सिटीजन यात्रियों को रियायतें नहीं दीं | इनमें 60 साल से अधिक आयु के 4.46 करोड़ पुरुष, 58 से अधिक आयु की 2.84 करोड़ महिलाएं और 8,310 ट्रांसजेंडर लोग शामिल हैं | आरटीआई से मिले जवाब के अनुसार, इस अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक यात्रियों से प्राप्त कुल राजस्व 3,464 करोड़ रुपये है, जिसमें रियायत के निलंबन के कारण अर्जित अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये शामिल हैं |