यूनिवर्सल एकेडमी का वार्षिक खेल दिवस: अग्नि हाउस रही अव्वल
खेल व्यक्ति को जीतने की देता है प्रेरणा : सुनीत पाल अग्रवाल
देहरादून | यूनिवर्सल अकादमी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया | जिसका शीर्षक –“GO GREEN “(पर्यावरण के अनुकूल बने ) है | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक साथ मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है | इस कार्यक्रम द्वारा छात्रों में सहयोग ,समन्वय की भावना को जाग्रत करने का प्रयास किया गया है | इस कार्यक्रम में कक्षा तीन से बारहवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया | इस कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों ने सर्वप्रथम सम्मानीय अतिथि की आज्ञा पाकर परेड का प्रारम्भ किया तत्पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की ड्रिल ,दौड़ को प्रस्तुत किया गया | इस कार्यक्रम में अग्नि हाउस को वार्षिक ट्रॉफी प्रदान की गई | अतिथि डॉ. (कर्नल) सलिल गर्ग द्वारा छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा कर छात्रों के मनोबल को बढ़ाया गया | अभिभावक गण ने उनकी इस प्रस्तुति को दिल से सराहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया | कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के चेयरमैन सुनीत पाल अग्रवाल ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मानीय अतिथि के रूप में हमारा विद्यालय डॉ. (कर्नल) सलिल गर्ग और नीति गर्ग का सदैव आभारी रहेगा कि उन्होने हमारे विद्यालय के सम्मानीय अतिथि का पद स्वीकार किया | साथ ही समस्त अतिथियों का अभिनंदन करते हुए अग्रवाल ने कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है , खेल में प्रतिभाग करना एवं अनुशासन ही सबसे बड़ी जीत है | इस कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका प्रिया अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष सुनीत पाल अग्रवाल, प्रधानाचार्या रश्मि सिंह उपस्थित थे |