विपिन बलूनी ने पैरा एथलेटीक टीम को दी बधाई
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, January 6, 2024 · Leave a Comment

देहरादून । गोवा में आयोजित 09 से 13 जनवरी 2024 तक, 22वी राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 – 24 के लिए उत्तराखंड राज्य की पैरा एथलेटिक्स टीम के कैंप के खिलाड़ियों का आज सोशल बलूनी स्कूल देहरादून में स्वागत / सम्मान किया गया, सोशल बलूनी स्कूल के अध्यक्ष विपिन बलूनी सर जी द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई और राज्य के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने की के लिए उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिलों से टीम में चयनित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की साथ ही स्कूल में एक सामान्य कार्यक्रम में सभी बच्चों को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सचिवालय संघ के सचिव राकेश जोशी एवं एथलेटिक्स कोच आदेश कुमार डबराल भी उपस्थित थे, इसी के साथ संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।