विराट कोहली की कमाई 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक हुई, जानिए खबर
खेल कोना | एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली की कमाई 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है। उनकी कुल कमाई का अनुमान 1050 करोड़ लगाया गया है। वह बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर कमाते हैं। प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख रुपये, एक दिवसीय के लिए 6 लाख और टी 20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल से हर साल 15 करोड़ रुपये कमाते हैं। विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक दिन का 7.5-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह मिंत्रा, वीवो, नोइस, फायर बोल्ट, टू यम्मी, एमआरएफ, टिसो, स्टार स्पोर्ट्स और रेगन जैसे कई ब्रांड्स से जुड़े हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर हर प्रमोशनल पोस्ट के लिए लगभग 8.9 करोड़, ट्विटर पर ट्वीट के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वह वन 8, न्यूवा, रेगन जैसे कई स्टार्टअप के भी मालिक हैं। इसके अलावा बहुत से कम्पनियों से कोहली का अनुबंध भी है ।