विश्व साईकिल दिवस पर रैली का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | आज दिनाक 3 जून 2022 को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड और देहरादून साइकिलिंग क्लब ने मिल कर देहरादून में विश्व साईकिल दिवस रैली का आयोजन किया । इस रैली में देहरादून साइक्लिंग क्लब के 180 साइक्लिस्ट ने प्रतिभाग लिया । प्रात 6 : 30 से 6:45 तक वार्म अप एक्सराइज कराई गई उसके बाद देहरादून साइक्लिंग क्लब के सचिव ने सभी साइक्लिस्ट से अनुरोध किया की वह अपने जीवन में साइक्लिंग को अपने क्योंकि आप साइक्लिंग से हम सभी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और साथ ही देहरादून को प्रदूषण मुक्त करने में भी मदद करेंगे । उन्होंने देहरादून को प्रथम साइक्लिंग सिटी बनाने के अपने लक्ष्य को सभी साइक्लिस्ट के साथ सांझा किया और कहा की आज अगर विद्यालय , कॉलेज और सरकारी और गैर सरकारी कार्यलय के 50 प्रतिशत साथी साइकिल चलाए तो हम समाज में एक अच्छा संदेश दे सकते है और अपने शहर को प्रथम साइक्लिंग सिटी बना सकते है । उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त किया । देहरादून स्मार्ट सिटी की नेहा और परसून ने सिक्सलिस्ट को रूट की जानकारी दी । इस रैली का फ्लैग ऑफ देहरादून स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर श्री पदम कुमार जी ने किया। रैली परेड ग्राउंड से सुबह 7 बजे शुरू हुई फिर तिब्बती मार्केट से घटाघर होते हुए ग्रेट वैल्यू होटल से नैनी चौक से परेड ग्राउड पर समाप्त हुई। इस रैली को देहरादून साइक्लिंग क्लब के वरिष्ठ साइक्लिस्ट डिंपल सोटी ने लीड किया और साथ ही एस पी ट्रैफिक श्री अक्षय कोंडे जी ने भी भाग लिया। रैली 7.5km लंबी थी। आखिर में एस पी ट्रैफिक अक्षय कोंडेय ने सभी साइकिलिस्ट को वोट ऑफ थैंक्स दिया और कहा की ट्रैफिक पुलिस साइकिलिस्ट की हर संभव मदद करेगी और आपके लिए अगर कोई रूट जिसे वन वे करना हो तो उसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस आपके साथ है ।
ऋषिकेश और हल्द्वानी साइक्लिंग क्लब ने भी साइकिल रैली का किया आयोजन
विश्व साइकिल दिवस के मध्यम से साइकिलिंग का संदेश पूरे प्रदेश में गया । ऋषिकेश साइक्लिंग क्लब और हल्द्वानी साइकिलिंग क्लब ने भी साइकिल रैली का आयोजन किया ।