वीके सिंह के बिगड़े बोल, अब मीडिया को कहा “presstitutes”
मोदी सरकार के मंत्रियों के बोल लगातार बिगड़ते जा रहे है, कल ही नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान आया था की, “मैं मंत्री हूँ इसीलिए सिगरेट और माचिस विमान में ले जा सकता हूँ, मेरी चेकिंग नही होती”| और आज दुबारा मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने मीडिया को ही निशाना बना दिया | एक संवादाता सम्मेलन में बोलते हुए वीके सिंह एक टीवी चैनल को “presstitutes” बता दिया | एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा की, ‘आप “presstitutes” से और क्या अपेक्षा कर सकते है|’
आपको विदित हो की इससे पहले भी वीके सिंह मीडिया में बने हुए थे मामला पाकिस्तान दिवस पर कश्मीरी अलगाववादी नेताओ के साथ पाक उच्चायोग में हुई पार्टी में जाने को लेकर था | इस मामले को मीडिया द्वारा उठाये जाने से वीके सिंह खासे नाराज़ बताये जाते है | शायद इसीलिए आज उनका गुस्सा मीडिया पर फुट ही पड़ा |
वंही दूसरी और वीके सिंह के इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है |
इसे भी पढ़े –
मोदी सरकार के मंत्री के फिर बिगड़े बोल
Prostitutes are far more respectable. They only sell their bodies but #Presstitutes like @BDUTT, Arnab, @sardesairajdeep sell their country.