धोनी की सेना की बुरी हार, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
विश्वकप 2015 के दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक के सभी मैचो में अजय रही धोनी की सेना 95 रनों से करारी मात दी | अब तक के सभी मैच जितने वाली टीम को इस मुकाबले में को मुंह की खानी पड़ी | पुरे मैच में कंही भी ऐसा नही लगा की टीम इण्डिया यह मैच जीत सकती है | जन्हा एक और कंगारू टीम के खिलाडियों ने पहले खेलते हुए 328 रन बनाकर भारत को एक बड़ी चुनौती दी, वंही दूसरी ओर भारत की पारी शिखर धवन की अच्छी शुरुवात के बावजूद लडखडा कर गिर गयी | भारत मात्र 232 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग सकी |
आष्ट्रेलियाई टीम की और से स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली और एरान फिंच ने भी अर्धशतक लगा कर कंगारू टीम को इस विशाल रनों की पहाड़ तक पंहुचने में मदद की | अब कंगारू टीम रविवार को सह-मेजबान न्यूजीलैंड के साथ फाइनल का मुकाबला खेलेगी |
भारत की ओर से सबसे अधिक 65 रनों का योगदान कप्तान धोनी ने दिया पर वो भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नही रहे |