एक ही सिरिंज से 39 विद्यार्थियों को दे दी कोरोना वैक्सीन , एफआईआर दर्ज
सागर | एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी और मंकीपाक्स जैसी संक्रामक बीमारियों से जूझ रहे हैं वहीं एक कंपाउंडर की बड़ी लापरवाही सामने आई है मध्यप्रदेश के सागर स्थित जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत 15 साल से अधिक आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा रहा था तभी कंपाउंडर के घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें 35 से अधिक बच्चों को एक ही सिरिंज से कोरोना वैक्सीन लगाने का मामला हतप्रभ करने वाला है। ऐसा मध्य प्रदेश के सागर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में हुआ है। जितेंद्र अहीरवार नामक कंपाउंडर ने एक ही सिरिंज से 39 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे डाली। मामले में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है। कुछ बच्चों के पेरेंट्स का ध्यान इस ओर गया कि बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन दिया जा रहा है। इसके तुरंत बाद इस बड़ी लापरवाही का मामला पुलिस के पास पहुंचा।