युवाओं का शपथ : ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, December 29, 2024 · Leave a Comment

जरा हटके | चकराता में जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष में तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150 बी जयंती का समारोह के उपलक्ष में डॉक्टर मुकुल शर्मा वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक तथा मुमकिन है समाज संस्था के द्वारा एक करियर काउंसलिंग समारोह का आयोजन किया गया इसमें युवाओं को भारत और विदेशों में करियर के ऑप्शन के साथ-साथ गोल्ड सेटिंग, एक्शन प्लान ,सेल्फ मोटिवेशन ,टाइम मैनेजमेंट ,स्ट्रेस मैनेजमेंट, हाउ टू अचीव एनीथिंग इन लाइफ के बारे में एक व्याख्यान दिया गया युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने समस्त प्रश्नों का निवारण आज एक्सपर्ट्स से लिया अंत में युवाओं को डॉक्टर मुकुल शर्मा के द्वारा ड्रग्स न लेने की भी शपथ दिलाई गई, करियर काउंसलिंग के इस समारोह में मुमकिन है संस्था की फाउंडर प्रगति नवीन तथा संस्थान के प्रधानाध्यापक तथा समस्त अध्यापक मौजूद रहे |