अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर मनु को सीएम खट्टर का जवाब, जानिए खबर
नई दिल्ली | ब्यूनस आयर्स में यूथ ओलिंपिक-2018 में गोल्ड जीतने के बाद 16 साल की अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु को राज्य सरकार ने 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का वादा किया था जो इस निशानेबाज को अभी तक नहीं मिला है। मनु भाकर के साथ पुरस्कार राशि को लेकर जारी विवाद के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम खट्टर ने कहा कि उन्हें इनाम जरूर मिलेगा लेकिन ट्वीट करने का तरीका सही नहीं है। खट्टर के हवाले से एएनआई ने ट्वीट किया- ‘मनु भाकर को विभाग के नियमों के मुताबिक, इनाम जरूर मिलेगा लेकिन ऐसे ट्वीट करने का तरीका सही नहीं है। मुझे लगता है कि किसी को भी नियमों से समस्या नहीं होनी चाहिए।’ इससे पहले राज्य के खेल मंत्री अनिल विज ने मनु से माफी की मांग की जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि नहीं मिलने की निराशा टि्वटर पर व्यक्त की थी। यूथ ओलिंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाने वालीं शूटर मनु भाकर ने इससे पहले खेल मंत्री अनिल विज के पुराने ट्वीट को टैग करते हुए सवाल किया था कि वह इस ट्वीट की पुष्टि करें कि क्या यह सच है या फिर सिर्फ एक जुमला। भाकर ने अपने इस ट्वीट को अनिल विज को टैग करते हुए पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया था।