अक्षय कुमार के ऐक्शन सीन्स से बढ़ी, फेन्स के दिल की धड़कन
ऐक्शन किंग अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी शानदार ऐक्शन सीन्स करते दिखाई देने वाले हैं। ऐक्टर ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर भी एक सीन का फोटो शेयर किया था जिसमें वह हेलिकॉप्टर से लटके दिखाई रहे थे। अब इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। दूर से लिए गए इस विडियो में तस्वीर की तरह ही अक्षय कुमार हेलिकॉप्टर के निचले हिस्से पर पैरों के सहारे लटके नजर आ रहे थे। वहीं उनके आगे जमीन पर रोहित शेट्टी स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे। विडियो में दिखाई देता है कि कैसे हेलिकॉप्टर पहले स्लो स्पीड में बाइक के करीब जाता है और फिर जब रोहित शेट्टी आगे बढ़ने का इशारा करते हैं तो हेलिकॉप्टर ऊपर की ओर उठते हुए शार्प टर्न लेता है। इस पूरे दौरान अक्षय उससे लटके हुए दिखाई देते हैं। यह विडियो ऐसा है कि इसे देखकर ही दिल की धड़कने तेज हो जाएं। वैसे अक्षय को यह सीन करते हुए कैसा लगा होगा यह तो शायद वह ही बता पाएंगे, लेकिन उन्होंने इस दौरान का फोटो शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी जरूर दी थी कि वे इस स्टंट को ट्राई न करें। वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो दर्शक इस मूवी को अगले साल मई में सिनेमाघरों में देख पाएंगे।