अक्षय कुमार तोड़ पाएंगे बाहुबली रूपी ग्रहण को
बाहुबली-2 की रिलीज के बाद से बॉलीवुड हिट फिल्म को तरस रहा है. यहां तक कि सलमान और शाहरुख खान भी ट्यूबलाइट और जब हैरी मेट सेजल के साथ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अक्षय कुमार अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा से इस ग्रहण को तोड़ पाएंगे. याद दिला दें कि 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली-2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी. फिल्म ने अब तक 1700 करोड़ का बिजनेस किया है. लेकिन इस फिल्म के बाद से अब तक बॉलीवुड की कोई भी फिल्म सुपरहिट नहीं हो पा रही है.अप्रैल से 4 अगस्त के बीच छोटे-बड़े बजट की मिलाकर करीब 30 बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं लेकिन इनमें से कोई भी कमाई में बेमिसाल नहीं रही हैं. हैरानी इस बात की है कि बाहुबली का ग्रहण दो सुपरस्टार्स पर भी लगा है. सलमान खान की ट्यूबलाइट तो शाहरुख की जब हैरी मेट सेजल भरपूर प्रमोशंस के बावजूद दर्शकों की पसंद पर खरी नहीं उतरीं.