अगले महीने से शुरू होगी ‘सड़क 2’ की शूटिंग , जानिए ख़बर
आलिया भट्ट और पूजा भट्ट पहली बार एकसाथ फिल्म ‘सड़क 2’ के रीमेक में नजर आएंगी। ये ख़बर काफी समय से ऐसी चर्चा है ‘सड़क 2’ के जरिए पहली बार आलिया और उनके पिता महेश भट्ट साथ में काम करेंगे। फिल्म से महेश भट्ट भी डायरेक्शन के क्षेत्र में अपना कमबैक करेंगे। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि पुरानी सड़क के मशहूर गाने ‘तुम्हें अपना बनाने की कसम’ का नया वर्जन भी देखने को मिलेगा। इस बीच खबर है कि आलिया फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी मई से शुरू करेंगी। जानकारी हो की फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में लीड रोल में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। वहीं, ऑरिजनल ‘सड़क’ में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे।